उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित होने वाले समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। वे आज यहां समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह समारोह 1 और 2 नवम्बर 2025 को ऐतिहासिक रिज मैदान और पदमदेव परिसर, शिमला में आयोजित किया जाएगा।
️ मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार होगा आयोजन
उपायुक्त ने बताया कि इस समारोह को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पहले ही उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जा चुकी है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को राज्यस्तरीय भव्य आयोजन के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं।
ठहरने, परिवहन और सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और जिला प्रशासन शिमला के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथियों के लिए परिवहन, ठहरने, स्वच्छता और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने नगर निगम शिमला को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और रिज पर स्थित ऐतिहासिक इमारतों को रौशनी से सजाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मंच का निर्माण मजबूत और सौंदर्यपूर्ण ढंग से किया जाए तथा स्वच्छ पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
सेना, पुलिस और होमगार्ड बैंड देंगे प्रस्तुति
उपायुक्त ने बताया कि समारोह के दौरान सेना, पुलिस और होमगार्ड के बैंड दल अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय के साथ मिलजुलकर कार्य करें, ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यातायात, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था पर तैयार हुई योजना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि समारोह के दौरान यातायात, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शहर में ट्रैफिक का विशेष प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सख्ती से लागू रहेगी।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर, गुरु सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।