समर्थ-2025 अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

समर्थ-2025 आपदा जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को आपदाओं से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


मतियाना और टिक्कर में हुए जन-जागरूकता कार्यक्रम

अभियान की इसी कड़ी में आज  त्रिमूर्ति रंग मंच तारा देवी के कलाकारों ने मतियाना बाजार और बस अड्डा ठियोग, तथा हिमाचल कला मंच सरोग के कलाकारों ने एसडीएवी हाई स्कूल टिक्कर और बीएलइ इंटरनेशनल विद्यालय टिक्कर में नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और आगजनी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और उनकी तैयारी के बारे में जानकारी दी गई।


⚠️ आपदा प्रबंधन के प्रति बढ़ाई जा रही जन चेतना

कलाकारों ने कहा कि आपदाएं अचानक आती हैं, लेकिन यदि लोग पूर्व तैयारी और जागरूकता अपनाएं तो जान-माल का नुकसान काफी हद तक रोका जा सकता है। नुक्कड़ नाटकों के जरिए उन्होंने बताया कि घर निर्माण के समय सुरक्षित स्थान का चयन करें, वर्षा ऋतु में ढलानदार क्षेत्रों में सावधानी रखें, और आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत सतर्क कदम उठाएं।


समर्थ-2025 अभियान का उद्देश्य

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Disaster Risk Reduction) के संदर्भ में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को आपदा प्रबंधन के सिद्धांतों, सावधानियों और बचाव उपायों की जानकारी दी जाए, ताकि समाज आपदाओं से निपटने में आत्मनिर्भर बन सके।


स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रमों में मतियाना की प्रधान रीता, बस अड्डा ठियोग के प्रभारी जयप्रकाश, एसडीएवी हाई स्कूल टिक्कर के प्रधानाचार्य बृजमोहन, बीएलइ इंटरनेशनल विद्यालय टिक्कर की प्रधानाचार्य चंद्रकला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जन-जागरूकता अभियान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आपदा सुरक्षा के प्रति समझ बढ़ाने में सहायक हैं।