जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण (DDMA) ऊना द्वारा आयोजित समर्थ-2025 कार्यक्रम के तहत गुरूवार को हरोली उपमंडल के मेन बाजार हरोली और टाहलीवाल चौक में आम लोगों को भूकंप सुरक्षित भवन निर्माण के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध फोक मीडिया समूह पूर्वी कला मंच जलग्रां टब्बा के कलाकारों ने लोगों को भवन निर्माण के सुरक्षित तरीकों और मूलभूत ज्ञान से अवगत कराया। कलाकारों ने बताया कि भवन चाहे आवासीय हों या गैर-आवासीय, उसका निर्माण भूकंपरोधी तकनीकों के अनुसार किया जाना चाहिए ताकि किसी आपदा के समय जान-माल का नुकसान रोका जा सके।
जागरूकता में शामिल प्रमुख बिंदु
-
भवन में संरचनात्मक बदलाव से पहले अभियंता से परामर्श लेना आवश्यक
-
भूकंपरोधी निर्माण के लिए उत्तम सीमेंट मोर्टार, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंड, इंट की दीवारों का सुदृढ़ीकरण, जांब्स में खड़ी सुदृढ़ीकरण और मजबूत नींव का प्रयोग
-
पर्यावरण संतुलन और आपदा रोकथाम के लिए पौधारोपण का महत्व और भूमि कटाव रोकने के उपाय
-
कलाकारों द्वारा प्रस्तुत “पेड़ लगाओ – पर्यावरण बचाओ” समूह गीत में पर्यावरण और आपदा प्रबंधन का संदेश
आगामी कार्यक्रम स्थल और तिथियाँ
-
17 अक्तूबर: ईसपुर और पंजावर/पंडोगा
-
18 अक्तूबर: ऊना और झलेड़ा
-
19 अक्तूबर: संतोषगढ़ और मैहतपुर
-
20 अक्तूबर: लठियाणी और थानाकलां
-
21 अक्तूबर: बंगाणा और खुरवाईं
-
22 अक्तूबर: चिंतपूर्णी और भंजाल
-
23 अक्तूबर: अंब और नैहरियां
-
24 अक्तूबर: गगरेट और शिवबाड़ी
-
25 अक्तूबर: कुनेरन और ओईल
इन स्थानों पर पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा और आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकार नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को भूकंपरोधी भवन निर्माण और आपदा जोखिमों व सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करेंगे।