ढली पंचायत को मिलेगा नया भवन, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की घोषणा

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान ढली पंचायत के लिए नए पंचायत भवन के निर्माण की घोषणा की। यह भवन 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पंचायत घर के लिए भूमि चयन और अन्य औपचारिकताएं तुरंत शुरू की जाएं।


ढली पंचायत में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ

मंत्री ने मशोबरा से धनी सड़क (40 लाख रुपये), धनेन से पंजोग मार्ग (50 लाख रुपये), टीला से बढ़फर सड़क (20 लाख रुपये) और चाईना से बढ़फर मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार विधायक बने थे, तब क्षेत्र की तीन पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं थी, लेकिन आज हर पंचायत सड़कों से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में अब 225 से अधिक सड़के हैं और कई अन्य परियोजनाएं अंतिम चरण में हैं। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए 7 नए ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए गए हैं। स्थानीय मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने ढाणी में सराय निर्माण के लिए 3 लाख रुपये और धनेन महिला मंडल को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।


मॉडर्न एजुकेशन हाई स्कूल मशोबरा का 30वां वार्षिक उत्सव

अनिरुद्ध सिंह ने मॉडर्न एजुकेशन हाई स्कूल, मशोबरा के 30वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का स्वरूप बदल चुका है। “घर के बाद बच्चों के संस्कार स्कूल से ही शुरू होते हैं, इसलिए शिक्षक और अभिभावक दोनों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण है।” उन्होंने स्कूल में कैरियर काउंसलिंग को अनिवार्य बनाने पर भी बल दिया। मंत्री ने स्कूल प्रबंधन को विधायक निधि से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।


बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्कूल के विद्यार्थियों ने नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक आकर्षक नृत्य, गीत और रैप प्रस्तुत किए, जिनमें किन्नौरी, पंजाबी, हरियाणवी और पहाड़ी नृत्य शामिल रहे। बच्चों के प्रदर्शन ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।


मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न खेल, अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयरश्रेय शांडिल,
बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेंटबबीता,
बेस्ट टीचर ऑफ द ईयरसुनीता कश्यप और पूजा कश्यप
इसके अलावा कबड्डी और जूडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में रहे उपस्थित

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय रनौत, पूर्व बीडीसी वाइस चेयरमैन ऋषि राठौर, बीडीसी चेयरमैन चंद्रकांता वर्मा, प्रधान राम देवी, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, प्रधानाचार्य प्रेम लता नेगी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।