उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जानकारी दी है कि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विभिन्न सामाजिक आर्थिक संकेतकों पर राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एन.एस.एस.) का क्षेत्रीय कार्य कर रहा है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों से योजना निर्माण में मदद मिलती है और सरकार की विभिन्न नीतियों के कार्यान्वयन के लिए दिशा प्राप्त होती है।
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्य की शुरुआत की गई है। इस कार्य के तहत टैब एप्लीकेशन पर घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिला सांख्यिकी कार्यालय के प्रगणक चयनित गांवों और शहरी वार्डों का दौरा करके आंकड़े जुटा रहे हैं।
प्रियंका वर्मा ने कहा कि इस सर्वेक्षण से एकत्रित जानकारी जिला में लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति का आकलन करने में मदद करेगी, जो सरकार की विकास योजनाओं में सहायक सिद्ध होगी और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में काम करेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि लोगों द्वारा दी जाने वाली जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
उपायुक्त ने सभी जिला वासियों, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस कार्य के लिए सरकार द्वारा नियुक्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें और उन्हें सटीक तथा वास्तविक जानकारी दें ताकि जिला में क्षेत्रीय कार्य को उत्कृष्टता और सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके।