हमीरपुर में ग्राम पंचायतों को आपातकालीन सुरक्षा किट्स और उपकरण प्रदान

किसी भी आपात परिस्थिति के दौरान तत्परता से बचाव कार्यों को अंजाम देने और पंचायत स्तर तक आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों को सुरक्षा किट्स और आवश्यक उपकरण प्रदान करने का निर्णय लिया है।

वितरण का शुभारंभ

मंगलवार को जिला हमीरपुर में इन सुरक्षा किट्स और उपकरणों का वितरण आरंभ किया गया। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने जिला की दस पंचायतों को यह सामग्री प्रदान करके अभियान का शुभारंभ किया।

उपायुक्त का संदेश

अमरजीत सिंह ने कहा:

  • किसी भी आपात परिस्थिति में स्थानीय लोग सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचते हैं

  • यदि उनके पास मौके पर ही आवश्यक उपकरण हों तो वे तुरंत बचाव कार्य प्रारंभ कर सकते हैं और जान-माल के नुकसान को रोक सकते हैं।

  • इसी उद्देश्य से जिला की सभी ग्राम पंचायतों को सुरक्षा किट्स और उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

पहले चरण में प्रदान की गई सामग्री

पहले चरण में दस पंचायतों को निम्नलिखित उपकरण दिए गए:

  • सेफ्टी हेलमेट

  • सर्च लाइट

  • स्ट्रैचर

  • मैगाफोन

  • रस्सियां और हैमर

  • फर्स्ट-एड किट

  • अन्य आपातकालीन आवश्यक सामान

उपायुक्त ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से सुरक्षा किट्स का सही और प्रभावी उपयोग करने की अपील की।

सहभागिता

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधिकारी और सदस्य थे:

  • एडीसी अभिषेक गर्ग – पंचायत जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन

  • एसडीएम संजीत सिंह

  • कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती

  • डीडीएमए जिला समन्वयक (प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण) समीक्षा शर्मा

  • जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के प्रभारी भानु शर्मा

  • अन्य अधिकारी