किन्नौर में अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

जनजातीय जिला किन्नौर के शारबो में आज अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) किन्नौर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करना था।

आपदा कीट वितरण

कार्यक्रम में जिला की विभिन्न पंचायतों के आपदा स्वयंसेवकों को आपदा कीट वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट, होमगार्ड, सुरेश चौहान ने की।

मुख्य संदेश

सुरेश चौहान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा:

  • आपदा प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

  • ग्रामीण स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया से जन-धन की हानि कम की जा सकती है

  • स्वयंसेवकों से अपील की कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और संकट की स्थिति में तत्परता से कार्य करने में करें।

आपातकालीन तैयारी और योजना

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण समन्वयक श्री सौरभ धीमान ने बताया:

  • जिला की सभी 73 पंचायतों में आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

  • योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

  • प्रथम चरण में सांगला, सपनी, पूह, पंगी, सुंगरा, ऊरनी और रूपी सहित 8 पंचायतों को आपदा कीट प्रदान किए जा रहे हैं।

आपदा कीट और आपातकालीन केंद्र की सामग्री

हर आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र में निम्नलिखित सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी:

  • प्राथमिक उपचार किट और फर्स्ट-एड सामग्री

  • रस्सी, हेलमेट, तिरपाल, टॉर्च

  • जीवनरक्षक उपकरण

  • आवश्यक संचार साधन

इन केंद्रों की स्थापना से पंचायत स्तर पर आपदा से निपटने की तैयारी मजबूत होगी और राहत-बचाव कार्यों की गति बढ़ेगी।

सहभागिता

कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं जनप्रतिनिधि, होमगार्ड, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्वयंसेवकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और सुरक्षा उपायों की जानकारी भी प्रदान की गई।