मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने किया जिला स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने शनिवार को शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हमीरपुर में जिला स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में खेलों के ढांचागत विकास और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सराहनीय निर्णय लिए हैं। इससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय पैरा गेम्स में हिमाचल के खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हमीरपुर को नगर निगम, बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज, बॉयज़ स्कूल मैदान के जीर्णोद्धार सहित कई बड़े प्रोजेक्ट दिए गए हैं। यह हर हमीरपुरवासी के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री इसी जिले से संबंध रखते हैं और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में अध्यापक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसलिए अध्यापक अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदेश सरकार से साझा करें ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वातावरण प्रदान किया जा सके।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद और एडीपीईओ राजेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 34 स्कूलों के 167 खिलाड़ी और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 14 स्कूलों के 144 छात्र भाग ले रहे हैं। विद्यार्थियों ने इस मौके पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

उद्घाटन समारोह में राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक नरेश ठाकुर, नगर निगम आयुक्त राकेश शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं टीम प्रभारी उपस्थित रहे।