त्रिलोकपुर मंदिर न्यास द्वारा मोबाइल भंडारा वैन सेवा का विधायक नाहन अजय सोलंकी की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। यह वैन आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों और संस्थानों तक भोजन की सुविधा पहुँचाएगी। शुभारंभ के दौरान सोलंकी ने नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों और उनके तामीरदारों को भोजन वितरित किया।
मुख्य विवरण:
-
वैन सेवा के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था मात्र ₹17,500/- जमा कर त्रिलोकपुर से 30 किलोमीटर की परिधि में लगभग 200–250 लोगों के लिए भोजन प्राप्त कर सकता है।
-
भोजन में एक सब्जी, कढ़ी/दाल, हलवा, चावल और चपाती शामिल होंगे और यह सीधे संबंधित स्थान पर पहुंचाया जाएगा।
-
यदि कोई विशेष दाल या सब्जी की आवश्यकता हो, तो उसकी व्यवस्था न्यास द्वारा की जाएगी।
-
इस सेवा के लिए इच्छुक व्यक्ति मंदिर न्यास के कर्मचारियों से 94183-20872 या 85809-65890 पर संपर्क कर सकते हैं।
विधायक अजय सोलंकी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा समाजसेवा की भावना को सशक्त बनाएगी और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने मंदिर न्यास को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी पहलें समाज में सहयोग और संवेदना की मिसाल पेश करती हैं। मंदिर न्यास द्वारा बीच-बीच में अस्पतालों और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।