दीपावली पर ऊना शहर में कानून, यातायात और पटाखों की सुरक्षित बिक्री को लेकर बैठक

दीपावली पर्व के मद्देनजर ऊना शहर में कानून व यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए तहसीलदार ऊना विपन कुमार ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एमसी ऊना, संतोषगढ़ और मैहतपुर-बसदेहड़ा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने क्षेत्राधिकार में दुकानदार अतिक्रमण न करें। यदि कोई व्यापारी अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान
तहसीलदार ने कहा कि पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि रेड लाइट चौक, पुराना बस अड्डा और हमीरपुर रोड की ओर अनधिकृत गाड़ियां खड़ी न हों, ताकि आम जनता को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पटाखों की बिक्री के लिए चिन्हित स्थल
तहसीलदार ने बताया कि एमसी ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा और संतोषगढ़ में पटाखों की बिक्री के लिए विशेष स्थान चिन्हित किए गए हैं:

  • नगर परिषद ऊना: रामलीला ग्राउंड, ऊना

  • नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा: एमसी कार्यालय मैहतपुर के सामने ग्राउंड

  • नगर परिषद संतोषगढ़: रामलीला मैदान, संतोषगढ़

ग्रीन पटाखों की सुरक्षा के निर्देश
तहसीलदार ने ग्रीन पटाखों की सुरक्षा के लिए निम्न निर्देश जारी किए:

  • पटाखों को गैर-ज्वलनशील सामग्री से बने शेड में रखा जाए।

  • शेड एक-दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी पर हों और सामने-सामने न हों।

  • शेड के भीतर तेल और गैस लैंप का उपयोग नहीं किया जाएगा।

  • प्रत्येक दुकान में स्विच दीवार के साथ होना चाहिए और पंक्तियों के लिए मास्टर स्विच उपलब्ध हो।

  • आगजनी की स्थिति से निपटने के लिए पानी, फायर एक्सटिंग्यूशर और रेत से भरी बाल्टियाँ रखी जाएँ।

  • फायर क्रैकर्स स्टॉल लगाने के लिए अनुविभागीय मजिस्ट्रेट से लाइसेंस अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के ग्रीन पटाखों का स्टॉक और बिक्री नहीं होगी।

उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रावमापा छात्र ऊना सुरेंद्र कौंडल, उप अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार, बीडीओ कार्यालय से निशा गुप्ता, सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।