आईटीआई हमीरपुर में 13 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हमीरपुर में 13 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से आईटीआई परिसर में शुरू होगा। आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें जूपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड, वर्धमान कंपनी, सौभाग्य प्राइवेट लिमिटेड, जेडीएस गोदरेज कंपनी, एलायंस जॉब सहित अन्य बड़ी कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत कराकर अप्रेंटिस के रूप में भर्ती करेंगी और उपयुक्त उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर भी प्रदान करेंगी।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मेले में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास, विभिन्न ट्रेड्स के आईटीआई डिप्लोमा धारक, तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय डिग्री धारक—सभी फ्रेशर और अनुभवी युवा भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, तथा सभी प्रमाण पत्रों की मूल और फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि मेले में अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप अधिनियम के अनुसार न्यूनतम मासिक मानदेय और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रधानाचार्य ने कहा कि अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को भी प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में मेले में भाग लेने की अपील की।