भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गत सांय महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर वाल्मीकि सभा नाहन द्वारा आयोजित शोभायात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की और महर्षि जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। डॉ. बिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि आदि पुरुष थे, जिन्होंने संस्कृत में आदि रामायण की रचना कर समूचे विश्व को एक अमूल्य ग्रंथ भेंट किया। उन्होंने कहा कि रामायण सनातन संस्कृति का आधार और हिंदुत्व का सार है, जिसमें राजा से लेकर प्रजा तथा समाज से लेकर राष्ट्र तक सभी के कर्तव्यों का सुंदर वर्णन किया गया है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार महर्षि वाल्मीकि जी ने भगवान श्रीराम के अवतरण से पूर्व ही रामायण की रचना कर दी थी। उन्होंने कहा कि “आज के इस पवित्र अवसर पर हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। समाज निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर रहे, और देश समरसता व एकता के साथ आगे बढ़े।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “मैं समस्त नाहन, सिरमौर और हिमाचल वासियों को महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने वाल्मीकि सभा नाहन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे तन, मन, धन, कर्म और वचन से सभा के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर वाल्मीकि सभा के पदाधिकारी, भाजपा मण्डल नाहन-धारटी अध्यक्ष संजय पुंडीर, तथा अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।