हमीरपुर में 16 को होगा भूतपूर्व सैनिक परिवारों की समस्याओं का निवारण

भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं के निवारण और उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए 16 सितंबर को हमीरपुर के टाउन हॉल में एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

थल सेना के सब एरिया कमांडर मुख्यालय पठानकोट की ओर से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन में भूतपूर्व सैनिकों, इनके आश्रितों और वीर नारियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा ने जिला के सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों और वीर नारियों से इस सम्मेलन का लाभ उठाने की अपील की है।