जिला परिषद शिमला की साधारण बैठक आगामी 12 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन नवनिर्मित जिला परिषद भवन एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र, चलौंठी, संजौली (शिमला) में होगा।
एजेंडा में होंगे ये मुद्दे
जिला परिषद सचिव ने जानकारी दी कि बैठक में मुख्य रूप से निम्न विषयों पर चर्चा होगी:
-
गत बैठक की कार्यवाही की अभिपुष्टि
-
गत बैठक के लंबित विषयों पर विचार
-
ग्राम पंचायतों की मनरेगा शैल्फों को पारित करना
-
अन्य आवश्यक विषयों पर विमर्श
बैठक में शामिल होंगे
इस बैठक में:
-
सभी जिला परिषद सदस्य
-
जिला भर से विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी
भाग लेंगे।