भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निर्देशानुसार, बिलासपुर जिले में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, प्लेटफार्म श्रमिकों और गिग वर्करों का पंजीकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 5 सितम्बर तक जारी रहेगा।
जिला श्रम अधिकारी अश्विनी कुमार ने जानकारी दी:
इस अभियान के अंतर्गत डिलीवरी बॉय, ऑनलाइन सर्विसेज, राइड शेयरिंग, लॉजिस्टिक्स, ई-मार्केट, प्रोफेशनल सर्विस, हेल्थकेयर, टेबल सर्विस, हॉस्पिटैलिटी, कंटेंट और मीडिया सर्विस से जुड़े श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने का अवसर मिल रहा है।
अश्विनी कुमार ने बताया कि हाल ही में सरकार ने घोषणा की है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब गिग वर्कर्स को भी मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सक्रिय ई-श्रम कार्ड का होना आवश्यक है।
सरकार की अपील:
उन्होंने सभी असंगठित और प्लेटफार्म श्रमिकों से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान का हिस्सा बनें और पंजीकरण करवा कर सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाएं।