राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किन्नौर जिले में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। समापन समारोह में उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उपायुक्त का संदेश
उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने छात्रों और समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल केवल शारीरिक फिटनेस के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी जरूरी हैं। खेल हमें स्वस्थ बनाते हैं और एक सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देते हैं।”
खेलों के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना
डॉ. शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन युवाओं को खेलों के माध्यम से प्रेरित कर रहा है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। उन्होंने बताया कि युवाओं को साहसिक खेलों के जरिए भी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है।
समापन समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
समारोह में उपमंडलाधिकारी कल्पा, जिला युवा सेवा अधिकारी अमित कल्थाईक, कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान, प्रो. कुशाल शर्मा और जिला लोक संपर्क अधिकारी धीरज भैक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विजेताओं को सम्मानित किया गया
समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रमुख प्रतियोगिताएं और परिणाम
- रस्सा-कस्सी: विजेता – पुलिस विभाग किन्नौर, रनर-अप – आईटीबीपी।
- वॉलीबॉल: महिला वर्ग – प्रथम स्थान: फर्स्ट ईयर, राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ; पुरुष वर्ग – प्रथम स्थान: फाइनल ईयर, राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ।
- बास्केटबॉल: महिला वर्ग – प्रथम स्थान: फाइनल ईयर; पुरुष वर्ग – प्रथम स्थान: सेकंड ईयर, राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ।
- फुटबॉल: विजेता – चंद्रनाथ युवा क्लब नेपाल; रनर-अप – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी।
- शतरंज: विजेता – सानिया व वेद प्रकाश (सेकंड ईयर); रनर-अप – दीपांशु व हिमेश।
 
					