ऊना में जिला स्तरीय बैंक सलाहकार बैठक, ऋण वितरण और CD अनुपात सुधारने के निर्देश

एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को बचत भवन ऊना में जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बैंकों को वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।


शिक्षा, किसान और उद्योग पर जोर

  • जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश

  • किसानों को कृषि कार्ड अधिक से अधिक वितरित करने पर बल

  • कृषि उपकरणों हेतु ऋण और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की अपील


प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वितरण पर चिंता

एसडीएम ने प्राथमिक क्षेत्र में कम ऋण वितरण पर असंतोष जताया। उन्होंने बैंकों को जमा-ऋण अनुपात (CD Ratio) सुधारने और सरकारी योजनाओं के तहत आने वाले आवेदनों को प्राथमिकता से मंजूरी देने को कहा।
साथ ही बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने और ग्राहकों को जागरूक करने पर भी जोर दिया।


ऋण वितरण का तिमाही आंकड़ा

  • मार्च 2026 तक वार्षिक ऋण लक्ष्य: 3167.11 करोड़ रुपये

  • जून 2025 तक वितरित ऋण: 1041.57 करोड़ रुपये

  • जिला का जमा-ऋण अनुपात: 30.80%

  • वितरित कृषि कार्ड: 53,047

  • कृषि ऋण: 231.55 करोड़ रुपये

  • शिक्षा ऋण: 6.23 करोड़ रुपये

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: 51.21 करोड़ रुपये


बैठक में उपस्थित

बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, भारतीय रिजर्व बैंक से जिला अग्रणी अधिकारी राहुल जोशी, मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार सक्सेना, डीडीएम नाबार्ड सबरीना राजवंशी, आरसेटी निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, उपनिदेशक बागवानी केके भारद्वाज, उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उद्योग विभाग से अखिल सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों तथा सरकारी/गैरसरकारी अधिकारी मौजूद रहे।