नगर निगम ऊना द्वारा चलाए जा रहे विशेष डीसिल्टिंग एवं सफाई अभियान का सकारात्मक असर अब कॉलोनियों और वार्डों में दिखाई देने लगा है।
भड़ोलियां-चंद्रलोक कॉलोनी की समस्या का समाधान
निगम प्रशासन ने भड़ोलियां-चंद्रलोक कॉलोनी की नाले की पुरानी समस्या का निवारण कर दिया है। इस समाधान से कॉलोनीवासियों को बरसात में होने वाले जलभराव और गंदगी की समस्या से बड़ी राहत मिली है।
कॉलोनीवासियों ने जताया आभार
समस्या के निपटारे पर कॉलोनी की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर धन्यवाद प्रकट किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में अनूप राणा, अंशुल, जोगिंदर सिंह और के.के. सहगल शामिल रहे।
सक्रियता की सराहना
कॉलोनीवासियों ने कहा कि निगम प्रशासन की त्वरित कार्यवाही और सक्रियता से उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम का यह विशेष सफाई एवं डीसिल्टिंग अभियान शहर की अन्य कॉलोनियों और प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं का भी स्थायी समाधान करेगा।