तीन दिवसीय हरियाली मेला संगड़ाह का समापन उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत में शामिल होने से संगड़ाह के विकास को नई गति मिलेगी।
नगर पंचायत से मिलेगी सुविधाएं
विनय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत बनने से यहां के लोगों को स्ट्रीट लाइट, गलियों व नालियों के पानी की निकासी, ठोस कचरे के प्रबंधन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने संगड़ाह को नगर पंचायत में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
खेल मैदान और स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणा
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए खेल का मैदान उपलब्ध न होने की समस्या को दूर करने हेतु मुख्यमंत्री खेल योजना के तहत 15 लाख रुपये की लागत से एक खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि संगड़ाह अस्पताल में नर्सों की नियुक्ति जल्द की जाएगी ताकि स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हों।
सम्मान और घोषणाएं
हरियाली मेला कमेटी को विनय कुमार ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष तपेंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि को टोपी, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विनय कुमार ने मांऊट एवरेस्ट फतह करने वाली गत्ताधार निवासी कृतिका शर्मा और अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं
मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कांग्रेस मंडल रेणुका जी के महामंत्री मित्र सिंह तोमर, संगड़ाह जोन अध्यक्ष कुशल सिंह तोमर, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल, बीडीओ संगड़ाह नेहा नेगी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।