HPPTCL कार्यालय स्थानांतरण पर भाजपा का सरकार पर निशाना

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने हिमाचल सरकार द्वारा हिमाचल पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPTCL) कार्यालय स्थानांतरण को लेकर सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाए हैं।

PPP से CPP की ओर बढ़ रही सरकार: विवेक शर्मा

विवेक शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) से अब कांग्रेस प्राइवेट पार्टनरशिप (CPP) की ओर बढ़ रही है। उनका कहना है कि वर्तमान में HPPTCL कार्यालय हिमफैड भवन, आईएसबीटी शिमला के पास 13,625 वर्गफुट क्षेत्र में चल रहा है, जहां पार्किंग और बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं। इसके बावजूद, कार्यालय को भट्ठा कूफर के नजदीक पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के निजी भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है।

टेंडर प्रक्रिया पर सवाल

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रक्रिया पहले 2024 सितंबर में शुरू हुई थी और अब दोबारा 23 जुलाई 2025 को टेंडर जारी हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि दोनों बार केवल मेसर्स नरेश चौहान और मेसर्स टोल प्लाजा शिमला नामक कंपनियों ने ही भाग लिया, जबकि नियम के अनुसार कम से कम तीन बोलीदाता अनिवार्य हैं। साथ ही, टेंडर में भवन की स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट और अन्य विभागीय NOC का जिक्र नहीं है, तथा नया किराया मौजूदा किराए से अधिक है।

आर्थिक बोझ और कर्मचारियों की आपत्ति

विवेक शर्मा ने कहा कि HPPTCL वित्त वर्ष 2022-23 से 105 करोड़ के घाटे में चल रहा है, और कर्मचारियों को डीए में वृद्धि देने में असमर्थ है। ऐसे में किराए पर नया भवन लेकर आर्थिक बोझ क्यों बढ़ाया जा रहा है?  HPPTCL के 22 कर्मचारियों ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर घोड़ा चौकी स्थित गवर्नमेंट प्रेस में स्थानांतरण का सुझाव दिया है, लेकिन उनकी अपील अनसुनी रह गई।

राजनीतिक आरोप और व्यंग्य

विवेक शर्मा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के लिए कर्मचारियों की बददुआएं लेने से बेहतर है कि वे नोएडा स्थित सीएम पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कंपनी का कार्यालय भट्ठा कूफर में खुलवा दें, जिससे जनहित और कांग्रेस हित दोनों साधे जा सकें और सलाहकार भी संतुष्ट रहें।