नीति निर्माण में किन्नौर की आवाज़ को आगे लाएं: डॉ. अमित शर्मा

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि “अब नीति निर्माण में आपकी सीधी भागीदारी का समय है।” उन्होंने नागरिकों से ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ पहल में सक्रिय योगदान देने की अपील की।

20 वर्षीय विकास रोडमैप की तैयारी

राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य आने वाले 20 वर्षों के लिए ऐसा विकास खाका तैयार करना है, जो आत्मनिर्भर, हरित, समावेशी और समृद्ध हिमाचल का निर्माण करे। इसके लिए 26 जुलाई से 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली आम जनता के लिए उपलब्ध है।

ऑनलाइन भागीदारी का तरीका

डॉ. शर्मा का संदेश

उन्होंने कहा, “यह केवल भागीदारी नहीं — यह उत्तरदायित्व, गर्व और अवसर है। ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ कोई सरकारी दस्तावेज़ भर नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन है जिसमें किन्नौर की आवाज़ सबसे आगे होनी चाहिए।”

मुख्य तथ्य

  • प्रश्नावली हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में उपलब्ध।

  • भरने में केवल 5-7 मिनट लगते हैं।

  • हर सुझाव नीति निर्माण का हिस्सा बन सकता है।

भागीदारी क्यों ज़रूरी है?

डॉ. शर्मा ने कहा, “कोई भी नीति तब तक सम्पूर्ण नहीं हो सकती, जब तक उसमें जनता की सोच शामिल न हो।” किसान, शिक्षक, व्यवसायी या छात्र — हर नागरिक का दृष्टिकोण हिमाचल की दिशा बदल सकता है।