जिला सिरमौर किसान सभा ने विभिन्न क्षेत्रों में किसानों, बागवानों और आम लोगों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। सभा ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए किसानों-बागवानों की बेदखली रोकने की मांग की।
स्मार्ट मीटर पर आपत्ति
जिला सिरमौर किसान सभा के अध्यक्ष सतपाल मान ने कहा कि प्रदेशभर में चल रहे स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को तुरंत रोका जाए। उनके अनुसार, मीटर लगने के बाद बिजली के बिलों में अचानक भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे आम जनता परेशान है।
बेदखली का मुद्दा
सतपाल मान ने आरोप लगाया कि किसानों और बागवानों को जमीनों से बेदखल करने में प्रदेश सरकार नाकाम साबित हुई है। इस वजह से किसान-बागवान सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो किसान सभा उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी।