हमीरपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की विनय कुमार करेंगे अध्यक्षता

79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला हमीरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित होगा।

विनय कुमार करेंगे अध्यक्षता

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे। वह सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।

परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां भाग लेंगी। इसके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

पूर्वाभ्यास और मौसम की तैयारी

समारोह की रिहर्सल शुरू हो चुकी है। मौसम खराब होने की स्थिति में भी आयोजन सुचारू रहे, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। सभी संबंधित विभागों और नगर निगम को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हमीरपुरवासियों से अपील

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी नागरिकों से जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Comment