राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का 07 से 15 अगस्त तक किन्नौर जिला प्रवास

रिकांगपिओ || 04 अगस्त 2025 || राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री, जगत सिंह नेगी, 07 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक किन्नौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर आम जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। राजस्व मंत्री ने बताया कि वह 07 अगस्त को सायं 05 बजे कल्पा पहुंचेंगे और 08 अगस्त को काज़ा का दौरा करेंगे। 09 अगस्त को, मंत्री सुमरा के दूर-दराज गांव में बौद्ध सामुदायिक भवन (लाखंग) का लोकार्पण करेंगे और वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद, वह शलखर, चांगो और नाको में भी जन समस्याओं का निवारण करेंगे।

10 अगस्त को, मंत्री हांगो ग्राम पंचायत में युवक मंडल द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे और वहां भी जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद, वह चूलिंग गांव में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे और लियोचूलिंग पंचायत के लोगों से मिलकर उनके मुद्दों का समाधान करेंगे। सायं, वह पूह में ग्रीष्म महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 11 और 12 अगस्त को मंत्री आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ के सम्मेलन कक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, और 13 अगस्त को वह आई.टी.डी.पी भवन में परियोजना सलाहकार समिति और वन अधिकार अधिनियम-2006 की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। 15 अगस्त को राजस्व मंत्री रिकांग पिओ में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और 16 अगस्त को वह शिमला जिले के लिए रवाना होंगे। इस प्रवास के दौरान मंत्री, जनहित कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ किन्नौर जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

Leave a Comment