बिलासपुर || 2 अगस्त 2025 || शारदीय नवरात्रों की पावन समाप्ति के अवसर पर आज सुबह उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां नैना देवी से जिलेवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की।
पूजा के बाद उपायुक्त ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर न्यास और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि नवरात्रों के बाद भी श्रद्धालुओं के लिए इन सुविधाओं को निरंतर बनाए रखा जाए ताकि धार्मिक यात्रा सुखद और सुरक्षित बनी रहे।
उपायुक्त ने श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति भाव की भी सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक स्थल हमारी आस्था के केंद्र हैं और इनकी सुव्यवस्था में सुधार करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर एसडीएम स्वारघाट, तहसीलदार एवं मंदिर न्यास के अधिकारी भी उपायुक्त के साथ उपस्थित रहे।