पांवटा साहिब में वन विभाग की खनन माफिया के खिलाफ विशेष कार्रवाई

पांवटा साहिब || 1 अगस्त 2025 || सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत वन विभाग की टीमों ने नदी नालों में अवैध खनन कर रहे माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। लगातार इन लोगों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ (वन अधिकारी) ऐश्वर्या राज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने के दौरान विभाग ने डेढ़ सौ से अधिक चालान किए और खनन माफिया से करीब 27 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और खनन माफिया के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

डीएफओ ऐश्वर्या राज ने यह भी बताया कि इस समय बरसात का मौसम जारी है, बावजूद इसके खनन माफिया नदी नालों में अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। विभाग इस पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा, “खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हमें सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इन टीमों पर हमले का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में, विभाग ने अपने कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से उचित सामान उपलब्ध कराया है।” इस अभियान से वन विभाग का उद्देश्य केवल अवैध खनन को रोकना ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और खनन माफिया पर नकेल कसना भी है। विभाग द्वारा उठाए गए कदमों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि सिरमौर के पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सकेगा।

Leave a Comment