शिमला || 1 अगस्त 2025 || हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र संघ (SFI) ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर आज विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान, छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों को बुनियादी सुविधाएं न देने का आरोप लगाया। धरने की शुरुआत करते हुए कैंपस सचिवालय सदस्य पविंदर ने कहा, “आज विश्वविद्यालय को बने हुए लगभग 56 वर्ष हो गए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक छात्रों को आवश्यक सुविधाएं नहीं दे सका है।” उन्होंने छात्रावास आवंटन, छात्रावासों की मरम्मत और विश्वविद्यालय में बसों की सुविधा की मांग की।
कैंपस सचिव आशीष ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “इतने सालों के बाद भी विश्वविद्यालय में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न कराना, विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।” उन्होंने विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस आरक्षण के पालन की कमी पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही है।
SFI के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो विश्वविद्यालय में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा और इसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा। धरने के बाद, छात्रों ने छात्रावासों की समस्याओं को लेकर मुख्य छात्रपाल का घेराव भी किया, और प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की। SFI ने साफ कर दिया है कि अगर प्रशासन ने इस मसले पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन की गति तेज की जाएगी।