बिलासपुर में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की योजना पर जोर

बिलासपुर || 1 अगस्त 2025 || जिला मुख्यालय के बचत भवन में आज पुलिस विभाग की ओर से जिला स्तरीय एनकॉर्ड (NCORD) समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार ने की। बैठक में स्वारघाट क्षेत्र में 15 बिस्तरों वाला नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा हुई। यह केंद्र सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर संचालित होगा।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह केंद्र नशीले पदार्थों की लत से जूझ रहे लोगों को उपचार, परामर्श और पुनर्वास की व्यापक सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की भौगोलिक स्थिति के कारण नशे की तस्करी बढ़ रही है, इसलिए नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना आवश्यक है। केंद्र के संचालन में समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही, नजदीक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि इस वर्ष नशीले पदार्थों की जब्ती में वृद्धि हुई है। 2025 में अब तक चरस, चिट्टा, अफीम और चूरा पोस्त की जब्ती वर्ष 2024 की तुलना में बेहतर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment