रिकांग पिओ || 01 अगस्त 2025 || जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज परिषद सभागार, रिकांग पिओ में जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अध्यक्ष निहाल चारस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में गति लाएं और यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक समयबद्ध रूप से पहुंचे। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
बैठक में स्वास्थ्य, जल शक्ति, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, विद्युत और कृषि विभागों से संबंधित विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। परिषद सदस्यों ने विशेष रूप से अधूरे कार्यों, सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति की समस्याएं, और चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों एवं स्टाफ की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की। बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी संजय कुमार ने किया। इस दौरान पिछली बैठकों के लंबित प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी अध्यक्ष को दी गई।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, उपायुक्त अभिषेक बरवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, खंड विकास अधिकारी निचार प्यारे लाल नेगी, पूह खंड के बीडीओ बसंत नेगी, पंचायत समिति अध्यक्ष कल्पा श्रीमती ललिता पंचारस, पंचायत समिति अध्यक्ष पूह श्रीमती जय लक्ष्मी, तथा जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, शांता कुमार, भरत सिंह, विजेंदर कुमार, सरिता, अराधना, मीरा देवी नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।