कारगिल विजय दिवस पर एबीवीपी वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि दी

शिमला || 26 जुलाई 2025 || कारगिल विजय दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला द्वारा ‘कारगिल विजय दिवस’ के उपलक्ष्य में वीर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय संजौली के परिसर एवं शिमला महानगर इकाई के कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेना, पुलिस के जवानों, अन्य पर्यटकों और परिषद के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शूरवीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दिविज ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि, “कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि भारत की अदम्य साहस, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। हमें अपने शहीदों के बलिदान को केवल याद ही नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का भी प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने आगे बताया कि परिषद निरंतर युवाओं और विद्यार्थियों को देशसेवा के प्रति प्रेरित करता है।

दिविज ठाकुर ने यह भी कहा कि विद्यार्थी परिषद भविष्य में भी राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को युवाओं तक पहुँचाने के लिए इसी प्रकार के आयोजन करती रहेगी और देशभक्ति की भावना को हर छात्र के भीतर जागृत करने का प्रयास करेगी।

इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय इकाइयों के विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Comment