“जॉब ट्रेनिंग सरकारी कर्मचारी नहीं चलेगा, स्थाई नियुक्तियां होनी चाहिए :ABVP

शिमला || 24 जुलाई 2025 || अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जा रही नई भर्ती पॉलिसी के विरोध मे धरना प्रदर्शन किया गया। इकाई अध्यक्ष सूर्यांश द्वारा कहा गया प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं से एक लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, लेकिन अब स्थाई नियुक्तियों की जगह ‘जॉब ट्रेनिंग’ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

नई नीति के तहत युवाओं को पहले दो वर्षों तक केवल ट्रेनिंग पर रखा जाएगा, जहां उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलेगा। इस दौरान उन्हें न तो सीएसएस, सीसीएस, लीव और पेंशन नियमों का लाभ मिलेगा और न ही वे सरकारी कर्मचारी माने जाएंगे। दो साल बाद भी उन्हें नियमित होने के लिए फिर से परीक्षा पास करनी होगी। यह नीति न केवल युवाओं के साथ अन्याय है बल्कि उनके आत्मसम्मान पर भी चोट करती है। यह पालिसी तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के साथ धोखा है | विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार को चेतावनी देती है कि वह तुरंत इस निर्णय को वापस ले और अपने चुनावी वादों के अनुसार स्थाई नियुक्तियां करे। अगर सरकार ने इस जनविरोधी नीति को लागू करने की कोशिश की, तो अभाविप संजोली इकाई इसके विरोध में उग्र आंदोलन करेंगी | इकाई मंत्री रौनक द्वारा कहा गया प्रदेश सरकार को युवाओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें रोजगार की सुरक्षा एवं सम्मानजनक भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।

Leave a Comment