बिलासपुर, 24 जून 2025 || वर्ष 2025 हेतु जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ की जा रही है। यह प्रक्रिया जिला बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त पेंशनधारकों के लिए लागू रहेगी।
इस संबंध में जिला कोष अधिकारी अमित कुमार बिलासपुर ने सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपना जीवन प्रमाण पत्र आवश्यकतानुसार किसी अधिकृत अधिकारी से सत्यापित करवा कर संबंधित कोष कार्यालय अथवा उसके अधीनस्थ उप-कोष कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान प्रस्तुत करें।
प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल, सुगम एवं समयबद्ध बनाए जाने के लिए कोष कार्यालय द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
जिला कोष अधिकारी ने सभी पेंशनभोगियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर अपनी पेंशन की निर्बाध प्राप्ति सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी हेतु कोष कार्यालय बिलासपुर के दूरभाष नंबर 01978-222322 पर संपर्क किया जा सकता है।