बिलासपुर, 21 जून 2025 – विकास खण्ड श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत टोबा सागवां के जनजातीय बहुल गांव नीलां में 15 से 30 जून तक धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए समर्पित इस विशेष अभियान के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए और ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ हेतु नियमित योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में 28 जून को गांव नीलां में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि जनजातीय समुदाय के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे।
धरती आभा अभियान का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क व दूरसंचार कनेक्टिविटी तथा स्थायी आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसके साथ ही इन योजनाओं से जुड़ने एवं उनका लाभ उठाने हेतु ग्रामीणों को जानकारी व सहायता प्रदान की जाएगी।
अभियान के दौरान गांववासियों के आधार कार्ड, बैंक खाता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में पंचायत जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
जनजातीय विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है।