शोध द्वारा किया गया युवाओं का मार्गदर्शन – सर्वेश दिक्षित

शिमला || 06 मार्च 2025 || शोध समिति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा ” an attempt to prevent drug addiction and mental health issue” के ऊपर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि महेंद्र धर्माणी, संस्कार ग्रुप के फाउंडर, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर ज्योति प्रकाश, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति तथा डॉक्टर दीपा राठौड़, जोनल हॉस्पिटल शिमला में मनोवैज्ञानिक मुख्य वक्ता के रूप में रहे।

डॉक्टर दीपा ने आज के युवा में मनोवैज्ञानिक रोगों व नशे के बढ़ते मामलों के मानसिक और वैज्ञानिक कारणों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से समाज में फैल रहे इन कुरीतियों को सामाजिक और परिवार में जागरूकता व काउंसलिंग से दूर किया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर ज्योति प्रकाश ने बताया कि किस तरह से आध्यात्म इन सामाजिक कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है।

वहीं मुख्य अतिथि महेंद्र धर्माणी ने वर्तमान में नशे के आंकड़ों से संगोष्ठी में उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराया व बताया कि जमीनी स्तर पर लोगों के सहयोग से कैसे इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।

Leave a Comment