नाहन || 03 मार्च 2025 || खेल खेलो नशा छोड़ो खेलेंगे युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के अंतर्गत सिरमौर क्रिकेट का 2025 5 वा संस्करण का आज सातवां दिन
पहला मैच पी.आर.सी मटीयाना ए रॉयलएक्स स्टार दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें पी.आर.सी मटीयाना ए
विजय रहा, दूसरा मैच डायनामिक बॉयज कुंट व चूड़ेश्ववर लेजेंट लादी इलेवन रोहनाट के बीच खेला गया डायनामिक बॉयज कुंट विजय रही, तीसरा मैच भीमा काली इलेवन मंडी सराज व ठाकुर ब्रदर चाइलस के बीच खेला जाना था जिसमें भीमा काली इलेवन मंडी सराज विजय रही,
चौथा मैच स्कॉर्पियोन बॉयज शिमला व विलोज इलेवन शिमला के बीच खेला गया जिसमें पीस्कॉर्पियोन बॉयज शिमला विजय रहा।
पांचवा मैच पी.आर.सी मटीयाना ए व डायनामिक बॉयज कुंट बीच खेला गया जिसमें .आर.सी मटीयाना ए विजय रही, छठा मैच भीमा काली इलेवन मंडी सराज व स्कॉर्पियोन बॉयज शिमला के बीच खेला गया जिसमें पीस्कॉर्पियोन बॉयज शिमला विजय रही, सातवां मैच पी.आर.सी मटीयाना ए व पीस्कॉर्पियोन बॉयज शिमला के बीच खेला गया जिसमें अभी अंतिम परिणाम आना बाकी
डायनामिक यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य आयोजक ओपी ठाकुर,योगी ठाकुर अध्यक्ष सतीश राणा, धनवीर सिंह ,विक्रम शर्मा ,राहुल शर्मा, पृथ्वी ठाकुर, मनदीप ठाकुर, संदीप, कपिल देव, मनीष गतलोगी , शानू ठाकुर दीपक शर्मा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।