नाहन || 16 जनवरी 2025 || बीते दिन जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती ग्राम पंचायत रामाधोन्न के कांयोंनघाट आंगनबाड़ी केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में नोनीहालों समेत करीब 50 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई, तो वहीं पंचायत के अन्य लोगों के भी स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया।
आयुष विभाग की टीम का नेतृत्व कर रही डॉक्टर ममता जैन ने बताया कि यहां आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में छोटे बच्चों समेत यहां आए लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर उन्हें निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां भी वितरित की गई।
आयुष विभाग ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को योगासन सीखने के साथ-साथ जीवन में योग को डालने और करने के महत्व पर भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई है। इस अवसर पर टीम में उनके साथ पारुल, संजू व सुमन आदि मौजद रहे।