“दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 3 जनवरी 2025 को चिकित्सा जांच”

बिलासपुर || 02 जनवरी 2025 || मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला चिकित्सा विकलांगता बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड  न्यू ओपीडी कॉम्प्लेक्स, कमरा नं.203  क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 3 जनवरी  को प्रातः 10 बजे से दिव्यांग व्यक्तियों की चिकित्सा जांच करेगा। उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लाभार्थियों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बोर्ड में विशेषज्ञ डॉक्टरों और अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं।  बोर्ड में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. परवीन कुमार अध्यक्ष होंगे। जबकि डॉ. सतीश शर्मा – बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. ऋषि टंडन – ईएनटी विशेषज्ञ, डॉ. प्रशांत शर्मा – सर्जन, डॉ. जसपाल चौधरी – आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. निशांत वर्धन – नेत्र सर्जन, डॉ. नरेश चौहान – चिकित्सा तथा ज्योत्सना गौतम – क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक  बोर्ड के सदस्य होंगे।
उन्होंने चिकित्सा जांच प्रक्रिया में सभी लाभार्थियों को अपने आवश्यक दस्तावेज, पहचान पत्र, और चिकित्सा से संबंधित रिपोर्ट साथ लाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र जिला चिकित्सा विकलांगता बोर्ड के कम से कम दो नामित सदस्यों द्वारा प्रमाणित और अनुमोदित किए जाएंगे। यह प्रमाण पत्र इस कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी प्रारूप के अनुसार प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment