नौहराधार || 21 दिसम्बर 2024 || नौहराधार में स्थित एसबीआई में पिछले 5 महीने से एटीएम बंद है जिसके चलते नौहराधार क्षेत्र की दर्जनो पंचायतों के लगभग 21 हजार उपभोक्ताओं के अलावा पर्यटको को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नौहराधार पर्यटन की दृष्टि से विकसित है यहां पर आजकल बर्फ के दीदार के लिए बाहरी राज्यों से बाहरी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे है मगर एटीएम की सुविधा न मिलने से पर्यटक बहुत परेशान हो रहे है वहीं क्षेत्र के ग्रामीण भी काफ़ी परेशानी झेल रहे है खाता धारकों ने बैंक के अधिकारियो से बैंक की एटीएम को जल्द ही ठीक करने की गुहार लगे है ताकि भविष्य में लोगों को दिक्कत न आए
