रिकांगपिओ || 18 अगस्त, 2024 || उपमंडलाधिकारी (ना०) कार्यालय में रेड क्रॉस मेले के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (ना०) डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 24 व 25 अगस्त को रामलीला मैदान में रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं, लोक नृत्य, मैराथन दौड़ और रस्सा कस्सी का आयोजन किया जायेगा।
ज़िले में युवाओं को नशे से दूर रहने के सन्देश से जुड़ी इस मैराथन दौड़ में स्कूली बच्चों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के अंडर -14 , अंडर -19 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसके आलावा 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भी इस मैराथन दौड़ में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस मेले के दौरान वॉलीबाल खेल का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम 10 हज़ार रूपये का नकद पुरुस्कार तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 07 हज़ार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। वॉलीबाल प्रतियोगिता व अन्य खेल कूद गतिविधियों में भाग लेने वामी टीमें 22 अगस्त 2024 दोपहर 12 बजे तक जिला युवा सेवाएं एवं खेल कूद विभाग के कार्यालय में फुटबॉल कोच विक्रम बिष्ट के पास अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
उपमंडलाधिकारी ने बताया कि वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए प्रति टीम एक हज़ार रूपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है।
बैठक में कमाडेंट गृह रक्षा पंकज शर्मा , महा प्रबंधक उद्योग गुरु लाल नेगी , जिला कल्याण अधिकारी बलवीर ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।