स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

बिलासपुर || 03 अगस्त, 2024 || स्वंतन्त्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने शनिवार को बचत भवन में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम रा.व.मा.पा. छात्र के खेल मैदान में आयोजित होगा। उन्होने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम शहीद स्मारक चंगर में माल्यार्पण किया जाएगा। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ध्वाजारोहण और राष्ट्रगान, परेड का निरिक्षण, भव्य मार्च पास्ट सलामी तथा जिला वासियों को सम्बोधित करेगें। उन्होने बताया कि समारोह के दौरान देश भक्ति और स्थानीय संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएगंे। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सम्बधित अधिकारियो से जानकारी ली।

इसके साथ ही उपायुक्त ने समारोह स्थल में बैठने की व्यवस्था, पेयजल, विद्युत तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय अवधि पर करने के लिए अधिकारियांे को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि जिला में विभिन्न गतिविधियों मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होने अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवाए प्रदान करने वाले व्यक्तियों की सूची भेजने के भी निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एडीसी डा0 निधी पटेल, डीआरओ देवी राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment