रोटरी सिरमौर हिल्स द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन

नाहन || 14 जुलाई 2024 || रोटरी सिरमौर हिल्स द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। यहां क्लब के सदस्यों ने पैरा मिलिट्री फॉर्स के सदस्यों के साथ आर्मी छावनी में पौधा रोपण किया।

पौधा रोपण में नीम, बेहडा, शहतूत, जामुन, आंवला, गुलमोहर बांस, इत्यादि अन्य पौधों को रोपा गया। इस अवसर पर सैंकड़ो पौधों को रोपा गया। कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल भंडारी ने आर्मी स्कूल के NCC एवं interact club के सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर एयर वाइस मार्शल के.के सांगर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

आज पौधा रोपण कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए अमित धारी अध्यक्ष रोटरी सिरमौर हिल्स ने प्राकृतिक असंतुलन एवं पेड़ों को काटने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज सभी को बढ़ चढ़ कर पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए और अत्यधिक मात्रा पौधा रोपण करना चाहिए।

अमित धारी ने कहा कि हर वर्ष बड़े पैमाने पर पौधा रोपण किया जाता है बावजूद इसके उस तरह के परिणाम सामने नहीं आते इस लिए पौधा रोपण करने के बाद पौधों का ध्यान रखना ज्यादा आवश्यक होता है।

पौधा रोपण कार्यक्रम में क्लब के अन्य सदस्य जिसमें डॉ. एस के सबलोक, डॉ सीए शर्मा, पूर्व प्रधान राकेश थापा, शिवानी थापा, सचिव कुलदीप सिंह, एस के आनी, अमित अत्री, डॉ विनय गुप्ता, दिव्या भारद्वाज प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल,

सारिका धवन इत्यादि मौजूद रहे। इस पौधा रोपण कार्यक्रम में क्लब के चेयरमैन राजीव बंसल द्वारा रोपित करने हेतु निशुल्क पौधे वितरित किए गए।

Leave a Comment