5 जुलाई को होगी सनातन विकास संकल्प समिति की तीसरी महत्वपूर्ण मीटिंग

नाहन || 3 जुलाई || 5 जुलाई को कटासन माता परिसर में ‘सनातन विकास संकल्प समिति’की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें कोलर के आसपास क्षेत्र में बाहरी क्षेत्र के लोगों को आबंटित की गई जमीन बारे विस्तृत चर्चा की जाएगी। जैसा कि विदित ही है बाहरी क्षेत्र से आए हुए भूमिहीनों को प्रशासन द्वारा पांच बीघा प्रति परिवार जमीन आवंटित की गई है जबकि इसी क्षेत्र के आसपास की लगभग 20 से 25 पंचायत में ही भूमिहीन की एक बड़ी संख्या है तो किस आधार पर इस क्षेत्र की जमीन को बाहर के लोगों को दे दिया गया जबकि इस मुफ्त आबंटित जमीन पर इस क्षेत्र के भूमिहीनों का पहला हक बनता है तो किस आधार पर यह जमीन क्षेत्र के भूमिहीनों को अनदेखा करके दे दी गई है।

साधारणतया भूमिहीनों को 2-3 बिस्वा जमीन ही आबंटित होती है
घुमंतू पशुपालकों को भी हर साल अस्थाई जमीन पट्टे पर ही दी जाती रही है,मगर अब ये स्थाई दे दी गई है। जिस क्षेत्र में इनको बसाया गया है वह क्षेत्र शमशान क्षेत्र है और साथ में कई धार्मिक मान्यताओं के स्थल भी इस क्षेत्र में है तो इस तरह से इनको बसाकर यहां के सांस्कृतिक संतुलन को भी खतरा पहुंचने की भी संभावना है प्रबल है। 5 जुलाई शुक्रवार को सायं 5 बजे होने वाली महत्वपूर्ण मीटिंग से पहले समिति की 2 महत्वपूर्ण मीटिंग धारटीधार की ग्राम पंचायत धगेडा में हो चुकी हैं जिसमें 15 पंचायत प्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने हिस्सा लिया और‌ हर हाल में इस समस्या के समाधान का संकल्प लिया।

इस दिन साथ लगती पंचायतें जिसमें कोलर, सतीवाला आदि पंचायत से भूमिहीन परिवार उपस्थित रहेंगे और कोलर के आसपास की पंचायतें और धाटीधार की सभी पंचायतें/पंचायत प्रतिनिधि अपने साथ भूमिहीन की सूची लेकर आएं ऐसा आग्रह भी समिति ने समिति अध्यक्ष राजकुमार निवासी बनेठी व समिति सदस्य सतीवाला ग्राम पंचायत प्रधान कमल शर्मा के माध्यम से किया है ताकि क्षेत्र हितों की रक्षा हो सके और साथ-साथ जिस तरह से बाहर के लोगों द्वारा क्षेत्र में तरह-तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उसे पर भी समय रहते लगाम लग सके!यह क्षेत्र सघन वन क्षेत्र भी है तो महत्वपूर्ण वन संपदा को भी हानि भविष्य में बड़ी मात्रा में होने वाली है।

Leave a Comment