श्री रेणुकाजी झील में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर पुलिस को झील में किसी व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान काफी जद्दोजहद बाद भी डूबे व्यक्ति का कोई पता नहीं लग पाया। इसके बाद डीएसपी मुकेश डडवाल ने सेना से संपर्क किया। शाम 6:00 बजे के आसपास सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
आधे घंटे बाद सेना के जवानों को शव झील से बाहर निकालने में कामयाबी मिली। डीएसपी मुकेश डडवाल ने बताया कि श्री रेणुकाजी में महिला स्नानघाट के समीप किसी व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी, जहां व्यक्ति के कपड़े व जूते बरामद हुए। सेना ने शव झील से बाहर निकाल लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है एव शव की शिनाख्त की जा रही है। बता दें कि 10 दिन के भीतर श्री रेणुकाजी झील में डूबने का ये दूसरा मामला है। इससे पहले 8 मई को भी एक व्यक्ति का शव झील से बरामद किया गया था।
		