सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़’ का यूथ विंग 04 मार्च से लेकर 07 मार्च 2024 तक चंडीगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है। जिसमें ट्राई सिटी के कॉलेज एवं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की काफी सारी टीमें क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही है।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट हिमाचल प्रदेश के निर्माता स्वर्गीय यशवंत सिंह परमार की याद में मनाया जा रहा है, जिनकी बदौलत आज हिमाचल प्रदेश विश्व में एक अलग पहचान रखता है। यूथ विंग के अध्यक्ष किरणेश चौहान एवं उनकी समस्त टीम के साथ सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष फकीरचंद चौहान एवं महामंत्री जतिन तोमर एवं एडवोकेट दिनेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी टूर्नामेंट बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसमे विजैता टीम को 21 हजार रूपये तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।