सिरमौर क्रिकेट कप के चौथे संस्करण के सातवें दिन ये टीमें रही विजेता

खेल खेलो नशा छोड़ो क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आज सातवें दिन आशुतोष गुप्ता साबू स्टील कालाआब मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि की गौरव शर्मा पोर्ट्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अमरजीत परमार अध्यक्ष नशा निवारण हिमाचल प्रदेश, शेखर गर्ग, विनय, विक्रम,कार्तिक, ज्ञान ठाकुर, हेम राज,इत्यादि मौजूद रहे।

सिरमौर क्रिकेट कप मुख्य आयोजक ओपी ठाकुर व योग ठाकुर ने कहा कि खेल खेलो नशा छोड़ो क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का समापन 3 मार्च को होने जा रहा है जिसमे समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश उद्योग एवं श्रम रोजगार मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान, हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, नाहन विधानसभा विधायक अजय सोलंकी, पूर्व पोंटा साहिब विधायक किरनेश जंग, इनके अतरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

पहला मैच एमबीसीसी हरिपुरधार व महाकाल जिरखपुर के बीच खेला गया जिसमे महाकाल जिरखपुर 9 विकेट से विजय रही। दूसरा मैच आंजभोज व सरांह वारियर्स के बीच खेला गया जब जिसमे आंजभोज टीम 47 रन से विजय रही। तीसरा मैच चूड़ेश्ववर वोरियस व सुरला इलेवन के बीच खेला गया जिसमे सुरला इलेवन 6 विकेट से विजय रही। चौथा मैच शिव शक्ति सतोंन व शिलाई पैंथर के बीच खेला गया जिसमे शिलाई पैंथर 51 रन से विजय रही। पांचवा मैच एमडीसीसी गहेल व सिरमौरी टाइगर के बीच खेला गया जिसमे सिरमौरी टाइगर 6 विकेट से विजय रही।

छठा मैच क्रिकेट लवर बलसन व आंजभोज के बीच खेला गया जिसमे आंजभोज 36 रन से विजय रही। सातवा मैच चौथा मैच हाईलाटर कांडाघाट व शिलाई पैंथर के बीच खेला जिसमे हाईलाटर कांडाघाट 9 विकेट विजय रही। आठवां मैच सिरमौरी टाइगर व रेणुका जी बॉय के बीच खेला गया जिसमे रेणुका जी बॉय 6 रन से विजय रहा।

इस अवसर पर डायनामिक युवा मंडल के प्रधान सतीश राणा उप प्रधान प्रदीप सुपटा, एंकर कपिल शंकवान धनवीर सिंह, विक्रम शर्मा,राहुल शर्मा, मनदीप ठाकुर, राजेश, तनुज, पीर्थभी, मनीष गतलोगी, इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment