नाहन| 26 दिसम्बर| आज रा.व.मा.पा. बर्मा पापड़ी में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। शिविर का शुभारम्भ SMC अध्यक्ष राजेंद्र चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। NSS के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती मधु गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार, श्रीमती अनीता के अतिरिक्त सभी स्टॉफ मेंबर मौजूद रहे। इस सात दिवसीय शिविर में 25 प्रतिभागी भाग ले रहें हैं।
