विधायक विनय कुमार बने हिमाचल विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर

हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का चतुर्थ सत्र आज से शुरू हो गया है जोकि 23 दिसम्बर,2023 तक चलेगा।

वही हिमाचल विधानसभा के पहले शीत सत्र में रेणुकाजी से विधायक विनय कुमार को डिप्टी स्पीकर बनाया गया है। विनय कुमार के डिप्टी स्पीकर बनने से रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है वन्ही कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर सैंकड़ों कार्यकर्ता अपने नेता को बधाई देने धर्मशाला पहुंच गए है।

बता दें कि डिप्टी स्पीकर के चयन के लिए धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर और रेणुकजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार का नाम चर्चा में था।

उधर, धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का सदन में परिचय दिया।

इसके बाद दिवंगत विधानसभा सदस्यों के निधन पर शोक जताया गया। सीएम सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शोक प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया।

Leave a Comment