नाहन 1 दिसंबर| जैसा कि राजकीय शमशेर (बाल) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाहन में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय कैंप (28 नवंबर से 4 दिसंबर, 2023) का आयोजन हो रहा है। इसी संदर्भ में आज कैंप के चौथे दिन लगभग 100 स्वयंसेवियों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उपायुक्त कार्यालय परिसर सिरमौर स्थित नाहन से राजन कुमार शर्मा (स्रोत व्यक्ति) Resource Persons के रूप में उपस्थित हुए एवं स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन, प्रकार, विभिन्न आयाम व स्तरो, महत्वपूर्ण आपातकालीन नंबर (1077, 1070, 100, 101, 102, 1100, 1098, 108, 112), प्रतिक्रिया टीमों के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्यान के माध्यम से जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों को सीपीआर, चोकिंग, डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस, सर्पदंश, स्ट्रेस मैनेजमेंट, प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव प्रणाली, संचार प्रणाली, सिलेंडर से लगने वाली आग, सड़क दुर्घटनाएं, घरेलू व जंगलों में लगने वाली आग, जंगली व घरेलू जानवरों के काटने के बचाव के संबंध में विस्तृत रूप से स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि एक स्वयंसेवक होने के नाते हमें समाज में होने वाली आपदाओं के बारे में सतर्क रहना होगा एवं अपने स्तर के बचाव अभियानों में भी शामिल होकर लोगों को भी जागरूक करना होगा तभी हमारा आसपास का समुदाय आपदाओं से मुक्त हो पाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्कूल प्रधानाचार्य, राजकुमार चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को बताया कि आपदाएं किसी भी समय बिन बताएं आ सकती है एवं बहुत बड़े स्तर पर जान एवं माल का नुकसान करती है। हम सभी को इन आपदाओं के आने से पूर्व तैयारी करनी होगी एवं इन विभिन्न प्रकार की आपदाओं से पूर्व, दौरान एवं बाद में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसका ज्ञान होना भी आवश्यक है तभी विद्यालय एवं समुदाय आपदाओं के प्रति जागरूक एवं सशक्त बन पाएंगे। उन्होंने आज के स्रोत व्यक्ति का भी धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर हो इस पर विशेष बल भी दिया। अंत में उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय की स्कूल आपदा प्रबंधन योजना को सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार स्कूल सेफ्टी ऐप में भी अपलोड कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, राकेश कुमार शर्मा व अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।