सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश पुरुष टीम हुई रवाना

हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा सीनियर बास्केटबॉल हिमाचल प्रदेश टीम (पुरुष) के लिए 24 नवंबर से नाहन, सिरमौर में आयोजित अभ्यास शिविर 1 दिसंबर 2023 को समाप्त हो गया। यह टीम 3 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक लुधियाना में आगामी 73वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी।

टीम के कोच सुशील कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को आधुनिक कोचिंग शैली में अभ्यास कराने के लिए कड़ी मेहनत की। पंकज कुमार टीम के कप्तान के रूप में हिमाचल प्रदेश सीनियर बास्केटबॉल टीम (पुरुष) का नेतृत्व करेंगे। टीम के 12 सदस्य दल में पंकज कुमार (कप्तान), विशाल शर्मा, अभय धडवाल, सौरव बग्गा, तरूण कुमार, विशाल, अतुल कुमार, शुभम धीमान, अभिषेक राणा, अभिषेक चौहान, अंश ठाकुर, अर्पित पाल शामिल है।

सचिव जिला बास्केटबॉल संघ कंवर समरवीर सिंह, बास्केटबॉल कोच कंवर अभय सिंह, राकेश और सचिन ने बास्केटबॉल टीम को शुभकामनाएं दीं। कोच सुशील कुमार शर्मा का कहना है कि टीम आगामी चैंपियनशिप के लिए तैयार और समान रूप से उत्साहित है।

Leave a Comment