रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के 3 पंचायतों के लोगो की माँग को पूरा करते हुए आज रेणुका के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सरकारी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस बस सेवा शुरू होने से हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। दरअसल खेगवा सियूँ रिडली सड़क का पूर्व की सरकार के समय में उद्घाटन हो गया था मगर लोगों को यहां पर बस सेवा नहीं मिल पाई थी जिसका खामियाजा आज तक यंहा की स्थानीय जनता निजी वाहनों में अत्यधिक पैसे भुगतान कर भुगत रही थी।
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि पूर्व की सरकार ने आधी अधूरी सड़क का दो बार उद्घाटन कर दिया और उनकी झूठी वाह-वाही लूटने की कोशिश थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने लोगों की समस्या को देखते हुए करीब 40 लख रुपए का अतिरिक्त बजट इस सड़क पर खर्च किया और उसके बाद इस सड़क पर आज सरकारी बस सेवा शुरू की है। उन्होंने बस सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का विशेष रूप से आभार जताया साथ ही कहा कि इस पर सेवा शुरू होने से इलाके की करीब चार पंचायतें सीधे तौर पर लाभान्वित होगी और आने वाले समय में उनका नियमित रूप से बस सेवा मिलेगी।

वंही आज शुरू हुई इस बस सेवा में विधायक विनय कुमार खुद मौजूद रहे। उन्होंने पुरे प्रस्तावित मार्ग में बस के द्वारा सफ़र किया। इस मौके पर आज जगह जगह स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय विधायक द्वारा इस बस संचालन को लेकर स्वागत कार्क्रम आयोजित किये और अपने विधायक का इस बस सुविधा को शुरू करने के लिए आभार भी जताया।
ऐसे में स्थानीय लोगों ने बस सेवा को शुरू करने के लिए कांग्रेस के स्थानीय विधायक को विनय कुमार का आभार जताते हुए कहा की बस सेवा शुरू होने से पूर्व स्कूल कालेज जाने वाले बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बच्चें सुबह जाकर दिएर शाम घर पहुंचते थे वंही अगर किसी को उपचार के लिए ले जाना होता था तो मात्र गाँव से मुख्य सडक तक आने के लिए 500 रु निजी वाहन मालिक को अदा करने पड़ते थे। अब जब घर द्वार पर उन्हे बस सुविधा मिल गयी है उनके पैसे व समय में बचत होगी। ऐसे में सभी स्थानीय निवासियों ने अपने विधायक का आभार जताते हुए कहा की इस बस सुविधा को निरंतर सुचारू रखने के प्रयास किये जाने चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
वंही स्थानीय विधायक विनय कुमार ने कहा की आमजन की सुविधा को लेकर ये प्रयास किया गया है और वो पूरा ध्यान रखेंगे की यह बस सुविधा आम जन को मिलती रहे ताकि आम जन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।